Saturday, June 10, 2023
Homeउज्जैन समाचारमास्क चैकिंग में अभद्रता पर उतरे नगर निगम कर्मचारी...

मास्क चैकिंग में अभद्रता पर उतरे नगर निगम कर्मचारी…

उज्जैन। कोरोना संक्रमण बढऩे के साथ ही प्रशासन द्वारा शहर के विभिन्न चौराहों पर मास्क चैकिंग अभियान शुरू किया है जिसमें नगर निगम के कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाई गई है, यही कर्मचारी वरिष्ठजनों और छात्रों के साथ अभद्रता कर जेल जाने की धमकी दे रहे हैं।

कोरोना नियमों के अनुसार मास्क लगाना अनिवार्य है, लेकिन सायकल से स्कूल कॉलेज जाने वाले छात्रों की समस्या यह है कि सायकल चलाते समय यदि मास्क लगाते हैं तो सांसें फूलती हैं ऐसे में सायकल चलाना मुश्किल होता है, लेकिन इस समस्या को न समझते हुए चैकिंग में लगे नगर निगम के कर्मचारी छात्रों को रोककर न सिर्फ चलान कटवाकर 200 रुपये फाइन मांग रहे हैं बल्कि रुपये नहीं देने पर जेल भेजने की धमकी भी दे रहे हैं। कोयला फाटक पर खड़ी नगर निगम कर्मियों की टीम छात्रों के अलावा वृद्ध और वरिष्ठ जनों को भी बिना मास्क वालों को पकड़कर मोबाइल से फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दे रहे हैं।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर

error: Alert: Content selection is disabled!!