मुख्यमंत्री शिवराज ने परिवार संग किए बाबा महाकाल के दर्शन

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लगातार तीसरे सोमवार महाकाल के दर्शन दिए। वे पत्नी साधना सिंह चौहान और बेटे कुणाल चौहान के साथ पहुंचे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

advertisement

उन्होंने परिवार के साथ गर्भगृह और नंदी हॉल में 40 मिनट तक महाकाल का पूजन किया।CM लगातार तीसरे सोमवार उज्जैन पहुंचे। इससे पहले उन्होंने 28 अगस्त को पत्नी के साथ महाकाल के दर्शन किए थे। वे 4 सितंबर और अब 11 सितंबर को भी उज्जैन पहुंचे।

पहले उन्‍होंने नंदी हॉल से बैठकर दर्शन किए, पश्‍चात गर्भगृह में जाकर भगवान श्री महाकाल का अभिषेक किया।मालूम हो कि पिछले दिनों उन्‍होंने प्रदेश में अच्‍छी बारिश के लिए कामना की थी। बीते एक सप्‍ताह से प्रदेश में लगातार बारिश का क्रम जारी हे। इसके चलते ही सीएम आज विशेष रूप से उज्‍जैन में महाकाल मंदिर आए और प्रार्थना स्‍वीकार होने पर भगवान के चरणों में वंदन किया।

advertisement

उन्‍होंने सोशल मीडिया पर पोस्‍ट में कहा कि, सत्य है कि बाबा महाकाल के दरबार में कोई प्रार्थना खाली नहीं जाती है! मध्यप्रदेश में बादल बरसे और खूब बरसे, यह महाकाल की कृपा ही तो है, सच्चे मन से की गयी प्रार्थना महाकाल हमेशा सुनते हैं। एक बार फिर महाकाल के दरबार में हूँ, प्रभु के चरणों में समर्पण के लिए, अपने मध्यप्रदेश की खुशहाली के लिए! । । जय श्री महाकाल। ।

advertisement

Related Articles

close