मुनव्वर फारुकी बने Bigg Boss 17 के Winner

By AV NEWS

आखिरकार बिग बॉस 17 को उसका विजेता मिल गया है. मुनव्वर फारूकी ने बिग बॉस 17 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. उनके साथ मुकाबले में अभिषेक कुमार थे, लेकिन कम वोटिंग के चलते वह फर्स्ट रनर अप बनकर रह गए. मुनव्वर फारूकी बिग बॉस 17 के घर में काफी चर्चा में रहे.

उनकी कई कंटेस्टेंट्स के साथ दोस्ती और झगड़ा देखने को मिला. शो के अंदर मुनव्वर फारूकी की पर्सनल लाइफ भी काफी सुर्खियों में रही. हालांकि उन्होंने अपने गेम को खेलना नहीं छोड़ा और अब आखिरकार अब मुनव्वर ने बिग बॉस 17 का खिताब अपने नाम कर लिया है.

बिग बॉस 17 में अंकिता लोखंडे, मुनव्वर फारुकी, अभिषेक कुमार, अरुण माशेट्टी और मन्नारा चोपड़ा फाइनलिस्ट रहे. इन सभी कंटेस्टेंट्स ने में अपने खेल और रणनीति को लेकर काफी सुर्खियां बटोरी. पांचों में से फिनाले की ट्रॉफी किसके हाथ लगेगी, इसे लेकर काफी लंबे समय तक सस्पेंस बना रहा. इससे पहले अभिषेक कुमार ने बताया कि अगर वो शो जीते तो अपनी पार्टी में समर्थ को नहीं बुलाएंगे क्योंकि वो चांटा नहीं खाना चाहते. हालांकि ये बात उन्होंने मजाक-मस्ती में ही कही थी.

वहीं मुनव्वर फारुकी से जब पूछा गया कि विनर बनने पर अपनी विनिंग पार्टी में वे किसे इनवाइट नहीं करेंगे? इस पर उन्होंने कहा कि अगर वो शो जीतते हैं तो आयशा खान को अपनी विनिंग पार्टी में नहीं बुलाएंगे. लेकिन जब अंकिता से यह सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि शो जीतने पर अगर वे पार्टी करती हैं तो विक्की को नहीं बुलाएंगी, लेकिन उनके बिना वे पार्टी कर भी नहीं सकतीं. बता दें कि घर से निकलते ही विक्की ने शो के दूसरे एविक्टेड कंटेस्टेंट के साथ पार्टी की थी. गौरतलब है कि अंकिता बिग बॉस 17 की चौथी फाइनलिस्ट रहीं.

Share This Article