युवक की हत्या करने वाले गुंडे के मकान पर चला बुलडोजर

By AV NEWS

इंदौर में कार ओवरटेक के मामूली विवाद युवक की चाकू मारकर हत्या करने गुंडे सद्दाम खान का मकान सोमवार सुबह प्रशासन ने तोड़ दिया। अफसर उसके पिपलियाहाना स्थित मकान पर बुलडोजर लेकर पहुंचे। घर का सामान निकलवाया और फिर दो घंटे में मकान खंडहर में तब्दील हो गया।

हत्या के आरोप में जेल में बंद सद्दाम पर कई थानों में केस दर्ज है। एमवाय अस्पताल में एम्बुलेंस विवाद में भी पिछले साल उसके खिलाफ केस दर्ज हुआ था। सद्दाम के और भी मकान अफसरों की जानकारी में है। दो तीन दिन में उन्हें भी तोड़ा जा सकता है। सोमवार को कार्रवाई के दौरान पुलिस, नगर निगम और प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद थी।

Share This Article