Raja Raghuvanshi Murder Case:राज ही लाया था राजा के लिए कफन, सामने आया CCTV

ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में एक और सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। ये सीसीटीवी फुटेज उस दिन का है, जिस दिन राजा का शव मेघालय से इंदौर उसके घर लाया गया था। राजा के घर के फुटेज में हत्या का आरोपी राज कुशवाह भी दिख रहा है। उसने कफन जैसा एक सफेद कपड़ा भी किसी को दिया। राज हार-फूल भी लेकर आया था।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
राज सोनम के पिता देवी सिंह के साथ नजर आ रहा है। वह देवी सिंह को बार-बार ढांढस बंधाता दिख रहा है, जबकि उसे पहले से ही इस वारदात की जानकारी थी। इसके बावजूद वह राजा के अंतिम संस्कार में शामिल हुआ। सीसीटीवी में नजर आ रहा है कि वह कॉल पर भी किसी से बात कर रहा है। पुलिस को शंका है कि वह यहां हो रही गतिविधियों की जानकारी किसी को कॉल पर दे रहा है। इस बात का भी अंदेशा है कि वह राजा के घर की पूरी जानकारी सोनम को दे रहा हो।
राजा रघुवंशी का शव 4 जून को मेघालय से इंदौर लाया गया। राज शव घर लाए जाने के पहले से राजा के घर पहुंच गया था। 4 जून के जो सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं, उसमें नजर आ रहा है कि राज वहां अकेला नहीं था। उसके साथ कुछ और भी लोग थे। आशंका है कि ये लोग राज के साथ काम करने वाले थे। हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
सीसीटीवी में नजर आ रहा है कि राज अधिकतर समय सोनम के पिता के साथ-साथ ही रहा। उन्हें कभी ढांढस बंधाता तो कभी सहारा देता रहा। बताया जा रहा है कि राज कुशवाह, राजा के शव पर डालने के लिए सफेद कपड़ा और हार-फूल भी लेकर आया था।