युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की
उज्जैन। नागझिरी थाना क्षेत्र के न्यू इंदिरा नगर में रहने वाले 43 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया नागझिरी के न्यू इंदिरानगर कॉलोनी में रहने वाले कमलेश उर्फ कांतिलाल पिता हरवंशलाल ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
परिजनों ने बताया कि उसे सांस की बीमारी थी और बीमारी के कारण वह काफी परेशान था। इसी के चलते कांति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर दी। घटनास्थल पर उसके कमरे से पुलिस ने सुसाइड नोट भी बरामद किया है जिसमें उसने लिखा है कि वह सांस की बीमारी और गरीबी की वजह से बहुत परेशान हो गया है।
कार ने बाइक सवार को टक्कर मारी
उज्जैन। नानाखेड़ा थाना क्षेत्र में शिप्रा ब्रिज के ऊपर अज्ञात कार चालक ने बाइक सवार को टक्कर मारकर घायल कर दिया। पुलिस ने बताया पुष्पेंद्र पिता श्याम सिंह उम्र 28 साल निवासी एलआईजी इंदिरा नगर जरूरी काम से इंदौर की तरफ बाइक से जा रहे थे। इंदौर रोड फोरलेन पर शिप्रा ब्रिज के ऊपर अज्ञात कार चालक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।