स्पिन ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा और बल्लेबाज केएल राहुल इंडिया वर्सेस इंग्लैंड दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। जडेजा हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट में चोटिल हो गए थे।
उन्होंने रन दौड़ते समय अपनी हैमस्ट्रिंग को पकड़ा था। वहीं, राहुल के क्वाड्रिसेप्स में तकलीफ है। बीसीसीआई ने सोमवार को एक बयान में कहा, ”हैदराबाद में पहले टेस्ट के चौथे दिन जडेजा को हैमस्ट्रिंग इंजरी हुई जबकि राहुल ने दाहिने क्वाड्रिसेप्स में दर्द की शिकायत की है। मेडिकल टीम दोनों पर नजर रख रही है।”
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए भारत का स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), अवेश खान, रजत पाटीदार, सरफराज खान, वॉशिंगटन सुंदर, सौरभ कुमार।