राहगिरों से लूटपाट के पहले 5 बदमाश पकड़ाए

By AV NEWS

राहगिरों से लूटपाट के पहले 5 बदमाश पकड़ाए

मोहनपुरा ब्रिज के नीचे बैठकर राहगिरों से लूटपाट की योजना बना रहे पांच बदमाशों को महाकाल पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा और इनके पास से हथियार व मिर्च पावडर जब्त किया है।

पुलिस ने बताया कि मोहनपुरा ब्रिज के नीचे बैठकर बदमाशों द्वारा राहगिरों से लूटपाट करने की योजना बनाने की सूचना मुखबिर से मिली थी।

इस पर पुलिस की अलग-अलग टीमें गठित कर मोहनपुरा ब्रिज रवाना किया गया जहां घेराबंदी करने के बाद मोहम्मद सलमान उर्फ मामा पिता युनूस 40 वर्ष निवासी बेगमबाग, जावेद उर्फ जैबुन पिता गबरू शाह निवासी बेगमबाग, फैजल पिता गय्यूर खान निवासी बाड़ी मोहल्ला कार्तिक चौक, अजहर उर्फ चीजा पिता सादिर अली और आमिर उर्फ गोलू बकरी पिता अब्दुल रहीम पठान दोनों निवासी बेगमबाग को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से तलवार, चाकू, टामी,सरिया बरामद किये गये।

पांचों बदमाशों के पुराने आपराधिक रिकार्ड की जानकारी निकाली जा रही है। उनके खिलाफ धारा 399, 402 के तहत केस दर्ज किया है।

Share This Article