लॉगआउट हो रहा जीएसटी पोर्टल, अब दो दिन बढ़ाए

By AV News

इंदौर। जीएसटी पोर्टल बार-बार लॉगआउट हो रहा। इससे रिटर्न भरने और अन्य विभागीय काम करने में दिक्कतें आ रहीं। इसे देखते हुए सरकार ने कई रिटर्न भरने की तारीख दो दिन आगे बढ़ा दी। वरिष्ठ कर सलाहकार एडवोकेट अश्विन लखोटिया ने बताया इन रिटर्न के अलावा जीएसटी की अपील, जिन्हें दायर करने की आखिरी तारीख 11 जनवरी थी, वह भी प्रभावित होंगी। स्क्रैप व्यवसायियों के लिए जरूरी टीडीएस रिटर्न की तारीख नहीं बढ़ाई। जिन लोगों को जीएसटी नोटिस के जवाब इस तारीख तक भर देना है, वह भी परेशानी का सामना करेंगे। सरकार और विभाग को इन पर राहत प्रदान करना चाहिए। संस्था के माध्यम से हमने सरकार को ज्ञापन भेजा है।

इन कार्यों के लिए बढ़ाई गई तारीखें

हर महीने दायर होने वाले रिटर्न जीएसटीआर-1, जिसकी दिसंबर 2024 की तारीख 11 जनवरी थी, उसे आगे बढ़ाकर 13 जनवरी कर दिया है। अक्टूबर से दिसंबर 2024 की त्रैमासिक रिटर्न जीएसटीआर-1 की फाइलिंग की तारीख अब 13 जनवरी के स्थान पर 15 जनवरी कर दी है। हर माह फाइल होने वाले जीएसटीआर-3बी की तारीख भी 20 जनवरी के स्थान पर 22 जनवरी कर दी गई है। क्यूआरएमपी करदाता के त्रैमासिक जीएसटीआर-3बी की तारीख भी 22 के स्थान पर 24 जनवरी कर दी गई।

Share This Article