Thursday, June 1, 2023
Homeखेल जगतवनडे क्रिकेट में नहीं होना चाहिए सुपर ओवर: रॉस टेलर

वनडे क्रिकेट में नहीं होना चाहिए सुपर ओवर: रॉस टेलर

2019 क्रिकेट विश्व कप का फाइनल मैच एक ऐसा मुकाबला था जहां इंग्लैंड और न्यूजीलैंड दोनों ने विश्व चैंपियन बनने के लिए कड़ी मेहनत की थी. मैच दोनों टीमों ने 50 ओवरों के अपने कोटे में 241 रन बनाकर खत्म किया और अंत में ये मुकाबला सुपर ओवर में पहुंच गया. इसमें नाटकीय दृश्य थे क्योंकि सुपर ओवर में भी दोनों टीमों के बीच 15 रन बने. हालांकि, न्यूजीलैंड की तुलना में इंग्लैंड ने ज्यादा चौके लगाए थे और ऐसे में अंत में इंग्लैंड को साल 2019 वर्ल्ड कप का विजेता घोषित कर दिया गया.

इसके बाद बाउंड्री नियम ने बहुत सारे विवादों को जन्म दिया क्योंकि प्रशंसकों ने बताया कि कोई भी वर्ल्ड चैंपियन बाउंड्री नियम के तहत नहीं बनाया जा सकता. ऐसे में न्यूजीलैंड को बड़ा नुकसान हुआ और बराबर टक्कर के बावजूद इंग्लैंड की टीम चैंपियन बन गई.

अब, न्यूजीलैंड के बल्लेबाज रॉस टेलर ने कहा है कि अगर अब दो टीमों के बीच मुकाबला बराबर पर खत्म होता है तो ट्रॉफी दोनों टीमों के साथ शेयर की जानी चाहिए और वनडे में सुपर ओवर के निमय को खत्म कर देना चाहिए. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) को इंग्लैंड को विजेता घोषित करने के बाद काफी फजीहत झेलनी पड़ी थी.इसके बाद आईसीसी ने ये फैसला लिया कि अब से अगर मुकाबला बराबरी पर खत्म होता है तो जब तक कोई टीम जीत नहीं जाएगी तब तक सुपर ओवर होगा.

टेलर ने कहा कि मुझे ये बात समझ नहीं आती कि आप इतने दिनों से वनडे क्रिकेट खेल रहे हैं और फिर भी आप सुपर ओवर को खत्म नहीं करना चाहते. टेलर ने आगे कहा कि वनडे क्रिकेट 50-50 ओवर का मैच होता है और दोनों टीमें लंबा खेलती है. ऐसे में अंत में जाकर अगर दोनों टीमें बराबरी पर आती है तो ट्रॉफी को शेयर करना ही सही रहेगा.बता दें कि सुपर ओवर में न्यूजीलैंड की किस्मत दुनिया की दूसरी टीमों के मुकाबले सबसे बुरी है क्योंकि अब तक न्यूजीलैंड 8 बार सुपर ओवर में पहुंची है जहां उसे 7 बार हार का सामना करना पड़ा है.

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर

error: Alert: Content selection is disabled!!