वर्ल्ड कप फाइनल में TEAM INDIA की जीत के लिए महाकालेश्वर मंदिर में पूजा

By AV NEWS

उज्जैन। भारत और आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच आज अहमदाबार के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में आइसीसी वर्ल्ड कप का फाइनल मैच होने जा रहा है। भारतीय टीम की जीत के लिए पुजारियों और भक्तों ने महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में विशेष पूजन कर प्रार्थना की।

महाकाल मंदिर के पुजारी पंडित महेश शर्मा ने कहा कि आज हमने वर्ल्ड कप फाइनल मैच में भारत की जीत के लिए महाकाल से कामना की है। हम चाहते हैं कि भारत खेल सहित हर क्षेत्र में विश्वगुरु बने। हमारी यहीं कामना है कि आज भारतीय क्रिकेट टीम फाइनल मैच जीते।ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में दीपावली के बाद से दर्शनार्थियों की संख्या बढ़ गई है। गुजरात, महाराष्ट्र तथा अन्य प्रदेशों से भक्त महाकाल दर्शन करने उज्जैन पहुंच रहे हैं। शनिवार को एक लाख से अधिक भक्तों ने भगवान महाकाल के दर्शन किए।

दर्शनार्थियों की अत्यधिक संख्या से व्यवस्था गड़बड़ा गई है। मंदिर के आसपास वाहनों की अवैध पार्किंग से यातायात बाधित हो रहा है। इससे भक्तों का पैदल चलना मुश्किल हो गया है। महाकाल मंदिर के आसपास गलियों में होटल व यात्रीगृह की भरमार है।

Share This Article