विद्युत मंडल पेंशनर्स का पांच दिवसीय धरना प्रदर्शन शुरू…

उज्जैन। सात सूत्रीय मांगों को लेकर मध्यप्रदेश विद्युत मंडल पेंशनर्स एसोसिएशन द्वारा 14 से 18 नवंबर तक धरना प्रदर्शन किया जा रहा है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

advertisement

आज सुबह 11 बजे पेंशनर्स ने मुख्य अभियंता कार्यालय ज्योतिनगर पर धरना प्रदर्शन कर नारेबाजी की। इस दौरान एसोसिएशन के उपाध्यक्ष दिनेश क्षीरसागर, मीडिया प्रमुख राजेंद्र चेलावत, सदस्य सीके महाकाल, आरबी घाटे, किशोर कुलकर्णी आदि मौजूद थे।

ये हैं प्रमुख मांगें…

advertisement

मप्र राज्य शासन के अनुरूप 6 प्रतिशत महंगाई राहत व केंद्र शासन के अनुरूप 38 प्रतिशत महंगाई राहत व बकाया राशि की घोषणा की जाए, प्रतिमाह 1 तारीख को पेंशन का भुगतान हो, छठे वेतनमान व सांतवें वेतनमान की एरियर राशि का भुगतान किया जाए, 25 प्रतिशत बिजली फ्री हो, 4400 ग्रेड पे में सुधार करना, चिकित्सा भत्ते देना आदि मांगें शामिल हैं

World Diabetes Day:जागरूकता रैली निकाली

advertisement

उज्जैन। भारत में मधुमेह की बीमारी लगातार बढ़ रही है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी चेतावनी दी है कि 2030 तक भारत मधुमेह की राजधानी हो जायेगा अर्थात पूरे विश्व में सर्वाधिक मधुमेह रोगी भारत में होंगे।

जाहिर है कि मधुमेह के विषय में जनजागरण समय की आवश्यकता है। इस विषय पर समाज को शिक्षित करना अतिआवश्यक है। मधुमेह से निपटने के बारे में जनजाग्रति एक आंदोलन के रूप में खड़ा करना समय की आवश्यकता है। लायंस ऑफ इंटरनेशनल द्वारा विश्व मधुमेह दिवस पर जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।

इस दौरान पेम्पलेट भी बांटे गए। रैली में बड़ी संख्या में डॉक्टर्स, स्वास्थ्यकर्मी, स्कूली बच्चे आदि शामिल हुए। रैली टॉवर चौक से शुरू होकर शहीद पार्क, कंट्रोल रूम होते हुए आस्था गार्डन दशहरा मैदान पहुंची। यहां नि:शुल्क जांच एवं दवाइयों का वितरण किया गया।

Related Articles

close