Saturday, June 10, 2023
Homeमध्यप्रदेशशाजापुर में कोरोना ब्लास्ट,20 कोरोना पॉजिटिव मिले

शाजापुर में कोरोना ब्लास्ट,20 कोरोना पॉजिटिव मिले

शाजापुर. अनलॉक के पहले कोरोना मुक्त जिले शाजापुर में चौथी बार काेरोना ने दस्तक दे दी है। शुक्रवार देर रात आई रिपोर्ट में जिले में कोरोना ब्लास्ट हुआ। पहली बार एक साथ 20 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।उज्जैन कमिश्नर और आईजी शाजापुर पहुंचे इसके पहले मंगलवार को बैंककर्मी महिला और दिल्ली से लौटे अंडर सेक्रेटरी में संक्रमण की पुष्टि हुई थी। इसके साथ ही जिले में अब तक 31 लोग इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं। वहीं, इनमें से दो की मौत हो चुकी है। जबकि 8 लोग ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं। नए संक्रमित भट्‌ट मोहल्ला, तेलीवाड़ा, नवीन नगर, नई सड़क, चौक बाजार, सिद्धार्थ नगर, आदित्य नगर, गायत्री नगर आदि इलाकों से हैं। इनमें से बैंककर्मी संक्रमित महिला नवीन नगर में रहती थी, जबकि चौक बाजार में बैंक था। इसलिए इन इलाकों में ज्यादा खतरा है।

ये नए मरीज सामने आए
19 वर्षीय युवक निवासी गांधी कॉलोनी, 28 वर्षीय युवक निवासी तेलीवाड़ा, 35 वर्षीय पुरुष निवासी नवीन नगर, 35 वर्षीय पुरुष निवासी नवीन नगर, 14 किशोरी निवासी नवीन नगर, 59 वर्षीय पुरुष निवासी भट्ट मोहल्ला, 24 वर्षीय युवक निवासी विष्णुपुर पॉलीटेक्निक क्षेत्र, 58 वर्षीय पुरुष निवासी स्टेट बैंक, 77 वर्षीय पुरुष निवासी फनपुर, 39 वर्षीय पुरुष निवासी नवीन नगर, 31 वर्षीय महिला निवासी नई सड़क, 26 वर्षीय पुरुष निवासी शाजापुर, 41 वर्षीय पुरुष निवासी चौक बाजार, 36 वर्षीय पुरुष निवासी चौक बाजार, 53 वर्षीय पुरुष निवासी चौक बाजार, 25 वर्षीय पुरुष निवासी सिद्धार्थ नगर, 31 वर्षीय युवक निवासी गायत्री नगर, 59 वर्षीय पुरुष निवासी आदित्य नगर, 40 वर्षीय पुरुष निवासी गुलाना, 28 वर्षीय महिला निवासी नई सड़क।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर

error: Alert: Content selection is disabled!!