शुक्र, बुध, चंद्रमा और गुरु की स्थिति उत्तम होने से बन रहे विशेष योग

By AV NEWS

आज सुख, समृद्धि और सौभाग्य की कामना के साथ घर, दुकानों में करें महालक्ष्मी पूजन

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:आज रविवार को अमावस्या तिथि दोपहर 2.45 से प्रारंभ होकर सोमवार 13 नवंबर को दोपहर 2.58 तक रहेगी। दीपावली पर महालक्ष्मी पूजन रात्रि में होता है और सोमवार को अमावस्या तिथि दोपहर तक ही है इसीलिए रविवार को दीपावली पर्व मनाना शास्त्र सम्मत है।

स्वाति नक्षत्र और आयुष्यमान योग से दिन की शुरुआत होगी। सौभाग्य योग के साथ शुक्र, बुध व चंद्र की होरा से यह दिन और भी खास और विशेष बन रहा है। इसी योग में सभी लोग महालक्ष्मी का पूजन करेंगे, जो संपूर्ण विश्व के लिए शुभ और कल्याणकारी रहेगा।

ज्योर्तिविद पं चंदन श्यामनारायण व्यास ने बताया कि महालक्ष्मी पूजन के महा मुहूर्त सांय 5.56 से 7.20 तक अति विशेष व सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त है, जो सभी जगह पूजन के लिए उपयुक्त है। इसके अलावा निवास, कार्यस्थल, दुकान स्थान पर मुहूर्त चौघडिय़ा अनुसार प्रात: 9.24 से 10.47 लाभ, प्रात: 10.47 से 12.10 अमृत, दोपहर 1.34 से 2.57 शुभ, सांय 5.43 से 7.20 शुभ, सांय 7.20 से 8.57 अमृत, मुहूर्त स्थिर लग्न निवास कार्यस्थल, दुकान प्रात: 1.11 से 2.45 कुंभ लग्न, सांय 5.56 से 7.54 वृषभ लग्न, मध्य रात्रि 12.24 से 2.37 तक सिंह लग्न, मुहूर्त फेक्ट्री, शोरूम, एजेंसी, सर्विस सेंटर व अन्य के मुहूर्त चौघडिय़ा अनुसार रात्रि 8.57 से 10.34 चर, मुहूर्त लग्न अनुसार फेक्ट्री, शोरूम, होटल, सर्विस सेंटर व अन्य के लिए प्रात: 11.25 से 1.11 मकर लग्न, दोपहर 4.15 से 5.56 मेष लग्न, रात्रि 10.08 से मध्य रात्रि 12.24 कर्क लग्न रहेगा। इसके अलावा अपनी-अपनी कुल परंपरा का निर्वाह करते हुए देशकाल परिस्थिति को देखते हुए महालक्ष्मी का पूजन अपनी-अपनी श्रद्धा सहूलियत के हिसाब से महालक्ष्मीजी का पूजन अवश्य करना चाहिए।

गादी मंगलवार को उठेगी:-हर साल लक्ष्मी पूजन के दूसरे दिन महालक्ष्मी पूजन की गादी उठाते हैं, पर इस वर्ष यह गादी सोमवार को न उठाते हुए मंगलवार को उठेगी। गादी उठाने का मुहूर्त 14 नवंबर मंगलवार को प्रात: 10.48 से दोपहर 1.34 के मध्य रहेगा।

Share This Article