शुजालपुर:अस्पताल का जायजा लेने पहुंचे स्कूल शिक्षा मंत्री

By AV NEWS

शुजालपुर। शासकीय अस्पतालों में व्याप्त अव्यवस्थाओं को लेकर बुधवार को मध्य प्रदेश शासन के राज्य स्कूल शिक्षा मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सिविल अस्पताल सिटी का निरीक्षण करने पहुंचे। अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्थाओं व डाक्टरों की कमी को लेकर कलेक्टर जैन को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मंत्री इंदरसिह परमार ने कहा कि मध्यप्रदेश में फिलहाल डाक्टरों की कमी है लेकिन फिर भी सरकार के माध्यम से सिविल हॉस्पिटल मंडी व सिटी में डॉक्टरो की कमी को दूर किया जाएगा।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर दिनेश जैन कलेक्टर से चर्चा के दौरान राज शिक्षा मंत्री ने अस्पताल की पुताई व अन्य कमियों को शीघ्र दूर करने के निर्देश दिए गए निरीक्षण के दौरान सिविल हॉस्पिटल प्रभारी डॉ. राजेश तिवारी द्वारा अस्पताल में आ रही परेशानियों व कमियों को बताया जिस पर राज शिक्षा मंत्री ने जल्द कार्रवाई के निर्देश दिए और आश्वस्त किया गया कि जैसे ही डॉक्टरों की व्यवस्था होती है उनकी सिविल हॉस्पिटल मे नियुक्ति की जाएगी। इस अवसर पर एसड़ीएम प्रकाश कस्बे, तहसीलदार रमेश चंद्र सिसोदिया,सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसयोंजक जेपी मामा,पूर्व नपाध्यक्ष भंवरलाल परमार,नगर मंड़ल अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी,नगर महामंत्री नरेंद्र परमार,मोहन जाटव,उपाध्यक्ष कमलेश राठौर,नीरज जैन,मंत्री लोकेंद्र परमार, लोकेश पुष्पद, भगवानसिंह यादव, पवन नेमा, योगेश शर्मा सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Share This Article