शुजालपुर:कोरोना योद्धाओ की सेवा समाप्त करने की तैयारी में सरकार

By AV NEWS

शुजालपुर। कोरोना महामारी कि रोकथाम के लिए सरकार ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत अप्रेल माह में अस्थायी आयुष चिकित्सक,नर्सिंग स्टाफ,लेब टेक्निशियन और फार्मासिस्ट की भर्ती की थी। जिनकी सेवाए समाप्त करने का आदेश आने के बाद इनका रोजी रोटी का संकट आ गया है।

सात माह तक कोरोना महामारीमें अपनी जान की बाजी लगाकर स्वास्थ्य सेवा में लगे आयुष चिकित्सक सहित अन्य स्टॉफ की सेवाए समाप्त होने के आदेश आने के बाद इन लोगो सेवाए समप्त की जा रही है। इन चिकित्सकों सहित सभी लोगो ने प्राइवेट नौकरियां व क्लिनिक बंद कर परिवार से दूर रह कर पूर्ण निष्ठा व लगन से काम कर रहे लोगो के सामने हटाए जाने से रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है। इस बारे में स्थानीय अस्पताल मेंपदस्थ आयुष चिकित्सको का कहना है कि प्रदेश भर में मात्र 6 हजार लोग सेवाए दे रहे जबकि इससे कही अधिक पद सरकारी हास्पिटल में खाली पड़े है।

फिर भी हमें निकाला जा रहा है जो दुर्भाग्यपूर्ण है । हमारा दुर्भाग्य है कि स्वास्थ्य विभाग में काम कर रहे 80 हजार का वेतन लेने वाले स्थाई डाक्टर व अन्य कर्मचारी काम नही कर रहे थे। सही मायने में कोरोना योद्धा के रूप में काम किया उन्हे हटाने के आदेश जारी किए जा रहे है। जबकि कोरोना मरीजों की सेवा कर रहे है ऊपर से लेकर नीचे तक हर जगह हम लोग सेवा दे रहे हैं। प्राथमीक स्वास्थ्य केंद्र पर सेम्पलिंग सेंटर, फिवर क्लिनिक, कोविड केयर सेंटर, डिस्टिक कोविड सेंटर, और इंदौर भोपाल स्थित कोविड हास्पिटल सभी जगह पर हम लोग अपनी जान को जोखिम में डाल कर विकराल महामारी के दौर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की सेवा कर रहे हैं। शुजालपुर में पदस्थ गौरव त्रिवेदी व निशा नागोरिया आयुष चिकित्सको को बंदकिया जा चुका है।

Share This Article