Wednesday, May 31, 2023
Homeमध्यप्रदेशशुजालपुर:मास्क नही पहनने वालो के लिए जा रहे है सेंपल

शुजालपुर:मास्क नही पहनने वालो के लिए जा रहे है सेंपल

कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए कर रहा कवायद

शुजालपुर। नगर में बढ़ते कोरोना संक्रमण के प्रभाव को रोकने के लिए स्वास्थ्य अमले ने पुलिस विभाग के सहयोग से नई कवायद शुरू की है। उन्होने मास्क नही पहनने वालो व वाहनो क्षमता से अधिक सवारी बैठाने वालो को रोककर सड़क पर सेंपल लिए जा रहे है। शुक्रवार को मंड़ी पुलिस चौकी चौराहे पर इस प्रकार की कार्रवाई को पुलिस व स्वस्थ्य अमले ने मिलकर अंजाम दिया।

पुरानी पुलिस चौकी चौराहे के सामने स्वास्थ्य कर्मी ड़ॉ. संतोष खरसोदिया,लैब टेक्निशियन देवेद्र विश्वकर्मा,सुपर वाइजर विक्रम सिंह परमार,आरक्षक शिवनारयण ने बाइक पर दो से अधिक सवारी के बैठने तथा अन्य वाहनो पर क्षमता से अधिक सवारी बैठाने वाले वाहनो को रोकर सोशल डि़स्टेंसिंग का पालन करने की सलाह दी।
इसके बाद उन्होने वाहनो पर सवार लोगो के सेंपल लिए शुक्रवार को करीब 35 लोगो के सेंपल लेकर जांच हेतु भोपाल भेजे। ड़ॉ. खरसुदिया ने बताया कि जिला प्रशासन के आदेश के बाद उक्त कार्रवाई विगत दस दिनो से चल रही है। अभी तक 200 से अधिक सेंपल लिए जा चुके है इसमें सोशल डि़स्टेंसिंग का पालन नही करने वाले अनेक लोग पॉजिटिव मिल चुके है।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर

error: Alert: Content selection is disabled!!