सामुहिक आत्महत्या का कोई ठोस कारण सामने नहीं आया

By AV NEWS

सुसाइड नोट में किसी का भी जिक्र नहीं किया

उज्जैन।तीन बेटियों के साथ पिता द्वारा मालगाड़ी से कटकर आत्महत्या करने के मामले में जीआरपी को कोई ठोस कारण हाथ नहीं लगा है। सुसाइड नोट में भी मृतक ने आत्महत्या करने की वजह या संबंध का उल्लेख नहीं किया है। जीआरपी मृतक परिवार के सामान्य होने का इंतजार कर रही है।

नईखेड़ी रेलवे ट्रेक पर अपनी 3 बेटियों के साथ आत्महत्या करने वाले रवि पांचाल के पास से मिले सुसाइड नोट में पुलिस को कोई सुराग या कारण नहीं मिला है।

जीआरपी थाना प्रभारी आरएस महाजन ने बताया कि चार सदस्यों की मौत के कारण मृतक की पत्नी और परिवार के अन्य सदस्य बदहवाश और सदमे में है।

ऐसी स्थिति में उनसे पूछताछ नहीं हो पा रही हैं। इसके लिए पत्नी और परिजनों के सामान्य स्थिति में आने का इंतजार किया जा रहा है। टीआई का कहना है कि सुसाइड नोट में मृतक रवि पांचाल ने आत्महत्या करने का कोई कारण नहीं लिखा है और न ही उसमें इसके लिए किसी को दोषी बताया है।

Share This Article