सावधान रहे… फिर आने लगे है बिजली काटने के ऑनलाइन मैसेज

By AV NEWS

पूर्व में कई उपभोक्ताओं डर से गंवा चुके है रुपए

सावधान रहे… फिर आने लगे है बिजली काटने के ऑनलाइन मैसेज

अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन:’प्रिय उपभोक्ता, आपका पिछले महीने का बिल अपडेट नहीं होने के कारण आज रात बिजली कार्यालय से आपकी बिजली काट दी जाएगी। कृपया तुरंत हमारे बिजली अधिकारी से इस नंबर XXXXXXX पर संपर्क करें। धन्यवाद…..।

इस तरह के मैसेज फिर से लोगों के मोबाइल पर आने लगे है। पूर्व में कई उपभोक्ता कनेक्शन कटने के भय और जानकारी के अभाव में रुपए गंवा चुके है। अगर आप एक बिजली उपभोक्ता है और आपके घर में मीटर लगा हुआ है, तो सावधान हो जाइये। आजकल बिजली उपभोक्ताओं को बिजली कनेक्शन काटने का मेसेज भेजा जा रहा है। इससे कई लोग मैसेज को सच मानकर उनके झांसे में आ जाते है।

बिजली के बकाया बिल का एसएमएस भेजकर लोगों के साथ ऑनलाइन ठगी के प्रयास फिर से शुरू हो गए है। लोगों के पास बिल बकाया होने और संयोजन काटने की चेतावनी वाले संदेश भेजे जा रहे हैं। इनके साथ बिजली अधिकारी के तौर पर एक नंबर लिखा होता है। पूर्व में इस तरह के एसएमएस आने पर घबराए उपभोक्ता द्वारा नंबर पर बात करने के बाद मोबाइल हैक कर अकाउंट खाली करने की कई घटनाएं हो चुकी है। ऐसी घटनाएं पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के संज्ञान में हैं। इसके बाद एक बार फिर सायबर ठग सक्रिय हो गए है।

बिल जमा नहीं होने का संदेश होता है

नगर के कई बिजली उपभोक्ताओं के पास मोबाइल नंबर एमएमएस पहुंच रहे हैं। एमएमएस में लिखा होता है कि बिजली बिल अपडेट नहीं होने के कारण रात को कनेक्शन काटा जा सकता है। साथ ही बिजली अधिकारी के तौर पर एक नंबर भी लिखा होता है। इस पर संपर्क करने की बात एसएमएस में लिखी होती है। बिल जमा होने के बावजूद अपडेट नहीं होने की बात कहता है।

इसके बाद गूगल के प्ले स्टोर से मोबाइल पर एक एप्लीकेशन डाउनलोड कर अपना बिल अपडेट करने का निर्देश देता है। एप्लीकेशन डाउनलोड करने वाले व्यक्ति से उसका कोड ठग पूछता है। कोड बताते ही फोन करने वाले व्यक्ति के मोबाइल की कमांड और नियंत्रण सामने वाले ठग के हाथ में पहुंच जाता है। इसके बाद ठग न केवल फोन करने वाले के खातों से रुपये निकाल लेता है, बल्कि मोबाइल का सारा डाटा भी चुरा लेता है।

बिल स्कैम से हम कैसे बचें?

अगर आपको इस तरह का मैसेज टेक्स्ट मैसेज में प्राप्त हो या व्हाटसएप पर आए तो घबराएं नहीं।

आप उस धोखाधड़ी वाले मैसेज का कोई भी रिप्लाई नहीं करें।

मैसेज में दिए गए नंबर पर बिलकुल भी कॉल नहीं करें।

मैसेज में दिए गए कोई भी लिंक पर क्लिक नहीं करें।

अपने मोबाइल में कोई भी एप्प इनस्टॉल नहीं करें। क्योंकि ठग आपको मैसेज में भी एप का लिंक भेज सकता है।

अगर आपको ऐसे मैसेज प्राप्त होते है तो आप नजदीकी विद्युत कार्यालय में जाकर संपर्क करें।

स्वयं जागरूक रहे और दूसरों को भी जागरूक करें।

Share This Article