सुबह-सुबह निगम ने छत्रीचौक से हटाई 16 दुकानें

By AV NEWS

कोई नोटिस भी नहीं दिया…

व्यापारियों ने किया विरोध, कहा-70  साल से यहां दुकानें लगा रहे

उज्जैन।सोमवार सुबह नगर निगम के अधिकारी दल-बल के साथ शहर के मुख्य बाजार छत्री चौक पहुंचे। यहां से १६ दुकानों को हटाने की कार्रवाई शुरू की। इससे हड़कंप मच गया। कई दुकानें खुली भी नहीं थी। निगम की इस अचानक कार्रवाई का व्यापारियों ने विरोध किया। उनका कहना था कि वे पिछले ७० साल से यहां पर दुकानें लगा रहे हैं। हटाने के पहले सूचना तो देना थी।

नगर निगम द्वारा लगातार अतिक्रमण करने वालों और सड़कों पर ठेला-गुमटी लगाने वालों को चेतावनी दी जा रही है। कई जगह पर कार्रवाई भी की गई। वहीं महापौर द्वारा भी व्यापारियों से अपनी दुकान का सामान अंदर रखने और अतिक्रमण नहीं करने का आग्रह किया जा रहा है। इस बीच सोमवार सुबह करीब 8 बजे नगर निगम उपायुक्त सहित अन्य अधिकारी छत्री चौक पहुंचे और 16 दुकानों को हटाने की कार्रवाई की। इनमें फल सहित अन्य दुकानें थी।

निगम की कार्रवाई का व्यापारियों ने विरोध किया। उनका कहना था कि नगर निगम ने कार्रवाई से पूर्व उन्हें नोटिस भी नहीं दिया। बगैर सूचना के कार्रवाई शुरू कर दी। इस दौरान भारी पुलिस बल भी तैनात रहा। बताया जाता है कि ये दुकानदार कोर्ट से केस हार चुके है। नगर निगम द्वारा इन्हें दो-तीन जगह भी बताई थी। मगर इन्हें पसंद नहीं आई और ये छत्री चौक पर ही दुकान लगा रहे थे।

गोपाल मंदिर के सामने से भी हटाई गई दुकानें…
नगर निगम की गैंग ने छत्री चौक के बाद गोपाल मंंदिर के सामने से भी दुकानें हटाई। ये दुकानें रीगल टॉकिज के नीचे अवैध रूप से लगाई गई थी। इससे पहले निगम ने छत्री चौक पर फुटपाथ पर दुकान लगाने और ठेलेवालों को भी हटाया था। इसे लेकर भी विरोध हुआ था।

Share This Article