Wednesday, May 31, 2023
Homeदेशसुबह 11 बजे और शाम 7 बजे बजेगा सायरन

सुबह 11 बजे और शाम 7 बजे बजेगा सायरन

Meri Suraksha Mera Mask कोरोना संकट के प्रति आमजन को संवेदनशील बनाने के लिए मंगलवार से एक सप्ताह तक पूरे प्रदेश में प्रतिदिन सुबह 11 और शाम सात बजे शहरी क्षेत्रों में दो मिनट के लिए सायरन बजाया जाएगा। यह कदम इसलिए उठाया गया है ताकि लोगों को याद रहे कि उन्हें मास्क पहनना है और शारीरिक दूरी का पालन करना है। भवनों में स्थापित और पुलिस वाहनों पर ये सायरन बजाए जाएंगे। इसके बाद जिला प्रशासन, जनप्रतिनिधि, स्वयंसेवी संगठनों के सहयोग से शहरों में चलाए जा रहे रोको-टोको अभियान के अंतर्गत गतिविधियों को संचालित करेंगे। कोरोना संक्रमण के रोकथाम और बचाव के लिए सोमवार को अपर मुख्य सचिव गृह डॉ.राजेश राजौरा ने सभी कलेक्टरों को दिशानिर्देश जारी किए हैं।

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार रात भोपाल के 6 नंबर मार्केट में व्यवसायी बंधुओं को मास्क वितरित कर इस जीवन रक्षक कवच को पहनने की सलाह दी। सीएम ने कहा कि मास्क कोरोना वायरस के विरुद्ध जीवन रक्षक कवच है। यह कोरोना के संक्रमण की रोकथाम में सबसे प्रभावी हथियार है। उन्होंने कहा कि इस बार हमें बिना लाकडाउन लगाए कोरोना को हराना है। हम लाकडाउन लगाकर लोगों के काम धंधे व्यापार व्यवसाय को प्रभावित नहीं करना चाहते। यह तभी संभव है जब हर व्यक्ति कोरोना से बचाव के लिए जागरूक हो।

जरूर पढ़ें

मोस्ट पॉपुलर

error: Alert: Content selection is disabled!!