Advertisement

सुरासा और साहेबखेड़ी के बदमाशों ने की थी जैन मंदिर में चोरी की वारदात

घर से मिला सोने का पतरा, शाम को पुलिस करेगी खुलासा

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

उज्जैन। 1-2 दिसंबर की रात धन्नालाल की चाल फ्रीगंज स्थित दिगम्बर जैन मंदिर के शिखर पर लगे सोने की परत वाले कलश को अज्ञात बदमाश चोरी कर ले गये थे। मामले में नीलगंगा पुलिस ने सुरासा और साहेबखेड़ी के दो बदमाशों को गिरफ्तार कर सोने का पतरा उनके घर से बरामद कर लिया है।

पिछले दिनों नीलगंगा थाना क्षेत्र के शांतिनाथ दिगंबर जैन के शिखर पर लगा सोने की परत चढ़ा कलश अज्ञात बदमाशों ने चोरी कर लिया था। मामले में नीलगंगा पुलिस ने इंदरचंद जैन पिता सूरजचंद जैन 81 वर्ष निवासी धन्नालाल की चाल की रिपोर्ट पर चोरी का केस दर्ज करने के बाद सीसीटीवी फुटेज चैक किये जिसमें दो बदमाश मोटर सायकल से मंदिर तक आते दिखे थे जिन्होंने सफेद कपड़े पहने थे।

Advertisement

पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सुरासा में रहने वाले एक नाबालिग सहित साहेबखेड़ी के रंजित नामक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जिन्होंने चोरी की वारदात कबूली और सोने की परत चढ़ा कलश रंजित के घर से बरामद किया। पुलिस शाम को मामले का खुलासा करेगी।

Advertisement

Related Articles