उज्जैन। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को उज्जैन आएंगे। वे महाकाल मंदिर में महारुद्र यज्ञ में शामिल होंगे। यह यज्ञ अच्छी बारिश की कामना को लेकर होगा।
उनके साथ साधनासिंह भी पूजा में बैठेगी।श्री चौहान मंदिर में ही बाबा महाकाल की श्रावण मास की पहली सवारी में शामिल होकर पालकी पूजन करेंगे और पालकी को कंधा देंगे।