होटल संचालक पर गैर इरादतन हत्या का केस

मामला : फर्शी गिरने से महिला की मौत का
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उज्जैन।पिछले माह देवासगेट स्थित होटल की तीसरी मंजिल के रोशनदान में लगी फर्शी पास में रहने वाली महिला पर गिरी जिससे महिला की मृत्यु हो गई थी।
देवासगेट पुलिस ने जांच के बाद होटल मालिक के खिलाफ धारा 304 ए का केस दर्ज किया है।पुलिस ने बताया 10 अगस्त को सरदारपुरा में रहने वाली लता वर्मा पति श्याम वर्मा 45 वर्ष सुबह करीब 7.30 बजे बाडे में लगे नल से पानी भरने के लिये पाइप लगाने गई थी तभी होटल भारती देवासगेट की तीसरी मंजिल पर बने रोशनदान की फर्शी लता वर्मा के सिर पर आकर गिरी।
घटना में लता वर्मा की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी। देवासगेट पुलिस ने मर्ग कायम कर महिला के शव का पीएम कराया और जांच शुरू की जिसमें पता चला कि होटल के रोशनदान में लगी फर्शी व कमरा जर्जर हालत में थे जिसे होटल मालिक द्वारा दुरूस्त नहीं कराया गया इसी कारण फर्शी महिला के उपर गिरी थी। पुलिस ने होटल मालिक पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया।
नगर निगम तोड़ चुकी थी कमरा…..घटना के बाद होटल मालिक की लापरवाही और जर्जर कमरे की शिकायत महिला के परिजनों व रहवासियों ने पुलिस के अलावा नगर निगम से की थी जिस पर नगर निगम की टीम द्वारा होटल का जर्जर कमरा तोड़ दिया गया था।









