अग्रसेन जयंती महोत्सव में हुई गरबा नाइट

उज्जैन। अग्रसेन जयंती महोत्सव अंतर्गत मंगलवार को डीजे गरबा नाईट एवं गरबा फैशन शो का आयोजन हुआ। जिसमें बेस्ट कपल गरबा, बेस्ट मां बेटी गरबा, बेस्ट ड्रेस, बेस्ट प्रिंस गरबा, बेस्ट प्रिंसेस गरबा चुने गए। संयोजक सरोज अग्रवाल ने बताया कि अग्रोहा महिला विकास ट्रस्ट द्वारा आयोजित गरबा नाईट में ग्रुप गरबा प्रतियोगिता के दो राउंड तथा गरबा फैशन शो के तीन राउंड हुए।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
श्री अग्रवाल पंचायत न्यास अध्यक्ष विजय अग्रवाल, भगवानदास एरन, शैलेंद्र मित्तल, निमेष अग्रवाल, मधुर गर्ग, गोपाल अग्रवाल, रामबाबू गोयल, अग्रवाल नवयुवक मंडल अध्यक्ष, दीपक गर्ग, मोहित अग्रवाल, अंकुर गर्ग द्वारा दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई। गरबा नाईट एवं गरबा फैशन शो में ट्रस्ट अध्यक्ष प्रिया मित्तल, सचिव कांता गोयल, संयोजक तृप्ति मित्तल, हेमलता गुप्ता, अनिता गोयल सहित बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद रहे। निर्णायक पद्मजा रघुवंशी, सुदर्शन आयाचित थी।