अजय देवगन ने शुरू की ‘Raid 2’ की शूटिंग

बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन की फिल्म ‘रेड’ दर्शकों को खूब पसंद आई थी। वहीं अब अभिनेता के फैंस के लिए खुशखबरी सामने आई है। एक बार फिर अजय भ्रष्टाचारियों के घर रेड डालने के लिए तैयार हैं। जी हां, फिल्म के निर्माताओं ने ‘रेड’ के सीक्वल का एलान करते हुए पोस्टर साझा किया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

advertisement

2018 की ब्लॉकबस्टर ‘रेड’ की जबरदस्त सफलता के बाद अजय देवगन ‘रेड 2’ के लिए निर्देशक राजकुमार गुप्ता के साथ फिर से जुड़े हैं। आयकर विभाग के गुमनाम नायकों का जश्न मनाते हुए फिल्म की अगली कड़ी फिर से मेकर्स एक सच्चा मामला बताने के लिए तैयार हैं।

अजय देवगन की ‘रेड’ का सीक्वल आने के लिए पूरी तरह तैयार है। फिल्म की शूटिंग आज छह जनवरी से मुंबई में शुरू हो गई है और इसे बड़े पैमाने पर मुंबई, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में शूट किया जाएगा। ‘रेड 2’ का निर्माण भूषण कुमार, कुमार मंगत पाठक, अभिषेक पाठक और कृष्ण कुमार ने अपने बैनर टी-सीरीज और पैनोरमा स्टूडियो के तहत किया है।

advertisement

Related Articles

close