अनुराग कश्यप और तापसी पन्नू के घर लगातार दूसरे दिन इनकम टैक्स की रेड

By AV NEWS

एक्ट्रेस तापसी पन्नू और प्रोड्यूसर अनुराग कश्यप, विकास बहल, विक्रमादित्य मोटवानी, मधु मंटेना के ठिकानों पर इनकम टैक्स (IT) डिपार्टमेंट की रेड आज भी जारी है। इन पर टैक्स चोरी का शक है। तापसी और अनुराग के घरों के साथ ही ऑफिस में भी छापे पड़े हैं। IT डिपार्टमेंट के अफसरों ने इनके दफ्तरों से 3 लैपटॉप और 4 कम्प्यूटर जब्त किए हैं। फिलहाल तापसी का पीआर देखने वाली कंपनी KRI एंटरटेनमेंट के ऑफिस में भी छापेमारी चल रही है।

सूत्रों के मुताबिक, KRI एंटरटेनमेंट और फैंटम फिल्म्स के बीच पैसों के भारी लेन-देन के सबूत मिले हैं। इस मामले में फैंटम फिल्म्स, रिलायंस एंटरटेनमेंट, Kwan टैलेंट हंट कंपनी और एक्सीड कंपनी के ठिकानों पर भी छापेमारी चल रही है। सूत्रों के मुताबिक, यह रेड अगले तीन दिन तक चल सकती है।

कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनुराग कश्यप और तापसी पन्नू से बुधवार को पुणे में पूछताछ शुरू हुई। माना जा रहा है कि दोनों को यहां के किसी होटल के कमरे में रखा गया है। हालांकि, अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

Share This Article