अब वाहन पंजीयन के लिए चेसिस और इंजन नम्बर का फोटो जरूरी, पहले केवल ट्रेसिंग लिया जाता था

उज्जैन।केंद्र सरकार के वाहन पोर्टल पर वाहनों का पंजीयन होने के बाद व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है। अब पंजीयन दस्तावेजों में चेसिस और इंजन नंबर का फोटो भी जरूरी कर दिया गया है। इस कारण शहर में करीब एक माह के दौरान बिके कई वाहनों के पंजीयन लंबित है। डीलर वाहन मालिकों को फोन कर उनसे गाड़ी के इंजन और चेसिस के फोटो मंगवा रहे हैं। वाहन पंजीयन के लिए पहले जानकारी मैन्युअल भरी जाती थी।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
एक पेपर पर इंजन और चेसिस का ट्रेसिंग लिया जाता था। कई बार शिकायत होती थी कि गाड़ी की ठीक से ट्रेसिंग नहीं हुई है। आरटीओ की व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है। अब डीलरों से वाहन के फोटो लगाने के लिए कहा गया है। इससे गलती की गुंजाइश नहीं रहेगी। डीलरों का कहना है कि उन्हें नई व्यवस्था से कोई परेशानी नहीं है, लेकिन जो वाहन हम बेच चुके हैं, उनके फोटो मंगवाने में परेशानी आ रही है। वाहन मालिक गाड़ी लेने के बाद सहयोग नहीं कर रहे हैं। उन्होंने आरटीओ से कुछ छूट देने के लिए कहा है, लेकिन सभी वाहनों के चेसिस के फोटो लाने के लिए कहा है। व्यवस्था में परिवर्तन नहीं किया जाएगा।
एक चेसिस पर एक ही वाहन
पोर्टल में वाहन के पंजीयन को लेकर विशेष सर्तकता रखी गई है। पूरा सर्वर केंद्र सरकार का है। इसलिए देशभर में एक वाहन एक बार ही पंजीकृत हो सकेगा। एक चेसिस नंबर के आधार पर एक ही बार पंजीकृत हो सकेगा। इस तरह चेसिस नंबर यूनिक हो जाएगा। मान लें कि उज्जैन में कोई वाहन पंजीकृत हुआ है, तो उस चेसिस नंबर पर दूसरा वाहन देश में कहीं भी पंजीकृत नहीं हो सकेगा।









