अभिनेत्री गौहर खान के पिता Zafar Ahmed Khan का निधन

By AV NEWS

अभिनेत्री गौहर खान के पिता जफर अहमद खान का निधन हो गया है. वो काफी समय से हॉस्पिटल में एडमिट थे. आज सुबह उन्होंने आखिरी सांस ली. गौहर खान की दोस्त प्रीति सिमोस ने सोशल मीडिया के जरिए उनके निधन की जानकारी दी है.

जफर अहमद के निधन की खबर सबसे पहले गौहर की दोस्त प्रीति ने दी. प्रीति ने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा मेरे गौहर के पापा…. वो सम्मान से जिए और हमेशा उसी सम्मान से याद किए जाएंगे. भगवान परिवार को इस दुख को सह लेने की शक्ति दे.

गौहर खान ने उनके निधन के बाद पिता की एक तस्वीर शेयर की है और बहुत ही इमोशनल बात लिखी है. गौहर खान ने लिखा कि उनके पापा उनके हीरो थे और उनके जैसा कोई कभी नहीं बन पाएगा.

कुछ समय पहले ही गौहर खान ने शादी रचाई थी. शादी की तस्वीर शेयर करते हुए कल गौहर ने लिखा था- एक दूसरे से करते हैं प्यार हम! इस तस्वीर में गौहर के पापा भी हैं

कुछ दिनों पहले गौहर ने पिता के बीमार होने की जानकारी दी थी. उन्होंने एक तस्वीर शेयर करते हुए फैंस से कहा था कि वो उनके पिता के लिए दुआ करें.

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *