अश्वत्थामा बने हैं अमिताभ बच्चन

कल्कि 2898 एडी को लेकर कई तरह की बातें की जा रही थीं. जब इसका पहला लुक आया तो इस पर कई तरह के सवाल उठाए गए. फिल्म को लेकर कई बातें भी बनीं. फिल्म का टाइटल भी बदला गया. पहले इसको प्रोजेक्ट के कहा जा रहा था. लेकिन अब अमिताभ बच्चन के एक लुक ने सबको खामोश कर दिया है.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
कल्कि 2898 एडी ने अमिताभ बच्चन के कैरेक्टर से दर्शकों को रूबरू क्या कराया, सोशल मीडिया से लेकर यूट्यूब तक पर जमकर वाहवाही हो रही है. अमिताभ बच्चन प्रभास और दीपिका पादुकोण की फिल्म कल्कि 2898 एडी में अश्वत्थामा का किरदार निभा रहे हैं. उनके कैरेक्टर को जो टीजर आया है, उसमें अमिताभ बच्चन बहुत ही कमाल के लग रहे हैं.
डायरेक्टर ने उनके किरदार को दमदार अंदाज में इंट्रोड्यूस करवाया है.कल्कि 2898 एडी के इंट्रोड्यूसिंग अश्वत्थामा वीडियो में अमिताभ बच्चन के डायलॉग बहुत ही कमाल के हैं और उनकी आवाज पर खूब फबते भी हैं.
अमिताभ बच्चन कहते हैं, अब मेरा समय आ गया है. मेरे अंतिम युद्ध का समय आ गया है. उनका दूसरा डायलॉग है, द्वापर युग से इंतजार कर रहा हूं दसवें अवतार का, द्रोणाचार्य का पुत्र अश्वत्थामा. इस तरह इशारा मिल गया है कि बिग बी इस फिल्म में तूफान लाने वाले हैं. फिर इस टीजर का बैकग्राउंड म्यूजिक भी बहुत ही कमाल का है. इस तरह मेकर्स दर्शकों के बीच कल्कि 2989 एडी का बज बनाने में कामयाब हो गए हैं.









