उज्जैन। हमारे ग्रंथों एवं शास्त्रों में कई गंभीर बीमारियों का इलाज छुपा हुआ है। उन्हीं में से एक है एक्यूप्रेशर एवं वाइब्रेशन चिकित्सा। इस पद्धति से कई गंभीर बीमारियों का इलाज संभव है जिसका लाभ हम उठा सकते हैं।
यह बात एक्यूप्रेशर वाइब्रेशन के सात दिवसीय शिविर के समापन अवसर पर अग्रवाल पंचायत न्यास अध्यक्ष विजय अग्रवाल ने कही। शिविर में सैकड़ों लोगों ने 7 दिन तक एक्यूप्रेशर वाइब्रेशन पद्धति से इलाज कराकर लाभ उठाया। यह प्राचीन चिकित्सा पद्धति है।
अग्रवाल धर्मशाला गोला मंडी पर शिविर का आयोजन अग्रवाल पंचायत न्यास द्वारा किया गया। गोविंद गोयल, संजय अग्रवाल, दीपक मित्तल, रवि बंसल, शैलेष मित्तल, मधुर गर्ग, जगदीशचंद्र गोयल मौजूद थे।