आचार्य महाश्रमण का ससंघ उज्जैन में हुआ मंगलप्रवेश…

कल 19 वर्षीय अनुप्रेक्षा और उज्जैन के बोर्डिया परिवार के श्रमण सिद्धप्रज्ञ लेंगे दीक्षा
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उज्जैन। जैन संत आचार्य महाश्रमण जी का अपने श्री संघ के साथ आज प्रात: शहर में मंगल प्रवेश हुआ। वे नयापुरा स्थित डालगणी स्थानक पहुंचे। इसके पश्चात वेधशाला के समीप स्थित होटल सोलिटेयर पहुंचे। आचार्यश्री कल प्रात: दो दीक्षाएँ देंगे जिनमे उज्जैन के बोर्डिया परिवार के श्रमण सिद्धप्रज्ञ है वहीं बालोत्रा की 19 वर्षीय मुमुक्षु अनुप्रेक्षा शामिल हैं। अनुप्रेक्षा ने अक्षरविश्व से चर्चा करते हुए बताया की वे इस भवभ्रमण को समाप्त कर आत्मा के कल्याण के मार्ग पर चल कर मोक्ष प्राप्त करना चाहती हैं इसलिए वे दीक्षा ले रही हैं। इनकी दो बड़ी बहने और दो बड़े भाई हैं। बहने भी मुमुक्षु हैं और उनका भी निकट भविष्य में दीक्षा लेने का मन है। अनुप्रेक्षा के एक भाई चार्टर्ड अकाउंटेंट और एक भाई बिजनेसमैन है। आचार्य महाप्रज्ञ जी हैदराबाद से चातुर्मास करके रायपुर – इंदौर होते हुए उज्जैन आए हैं। इनका अगला चातुर्मास भीलवाड़ा में होगा। वे 29 मई की प्रात: ससंघ बडऩगर की और प्रस्थान करेंगे।