आयशर की टक्कर से एक की मौत

By AV NEWS

उज्जैन। ड्यूटी के बाद बाइक से घर लौट रहे युवकों की बाइक को आयशर चालक ने जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना में एक युवक की मृत्यु होगई वहींदूसरा गंभीर घायल हो गया। योगेन्द्र सिंह पिता बापू सिंह 23 वर्ष निवासी सेमल्या नजर थाना नरवर अपने दोस्त लोकेन्द्र पिता दिलीप 22 वर्ष के साथ ड्यूटी से घर लौट रहा था उसी दौरान आयशर ने बाइक में टक्कर मार दी।

दुर्घटना में योगेन्द्र की मृत्यु हो गई वहीं लोकेन्द्र गंभीर घायल हुआ। इसी प्रकार फखरू पटेल पिता इब्राहिम 65 वर्ष निवासी खोखरिया को नरवर बायपास पर मैजिक ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में गंभीर घायल फखरू को मैजिक चालक समीर पिता जाकीर खान निवासी यादव कालोनी आगर नाका ने अस्पताल में भर्ती कराया।

गोलू बनकर युवती को ब्लैकमेल करने वाला सईद गिरफ्तार

उज्जैन। बैंक में काम करने वाली युवती को ब्लैकमेल करने वाले बदमाश को महाकाल पुलिस ने गिरफ्तार कर रिमांड पर पूछताछ शुरू की है। टीआई मुनेन्द्र गौतम ने बताया कि दौलतगंज क्षेत्र में रहने वाली युवती प्रायवेट बैंक में चार्टर्ड अकाउंटेंट है। चार साल पहले बैंक में काम से आए गोलू नामक युवक से उसकी पहचान हुई और दोनों के बीच दोस्ती हो गई।

गोलू ने युवती के फोटो वीडियो मोबाइल से बनाये और बाद में ब्लैकमेल कर रुपये ऐंठने लगा। युवती को जब पता चला कि गोलू का असली नाम सईद अफरोज जैदी पिता इकबाल हुसैन है तो उसने बातचीत बंद कर दी। इस पर गोलू ने युवती को फोटो वीडियो वायरल करने की धमकी दी और रुपयों की डिमांड करने लगा। युवती ने रुपये दिये लेकिन उसकी डिमांड खत्म नहीं हुई।

Share This Article