Advertisement

इंजीनियरिंग की कौन सी फील्ड है बेहतर, जाने

क्यों चुनें इंजीनियरिंग ?

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, इंजीनियरिंग बेहतर भविष्य के लिए एक बेहतरीन करियर विकल्प है लेकिन स्थिति तब बिगड़ती है जब ज्यादातर बच्चे इसे बतौर करियर ऑप्ट करने की होड़ में शामिल हो जाते हैं। वे बिना खुद को परखे, बगैर अपनी अबिलिटी को जांचे, इस फील्ड को चुन लेते हैं। नतीजा, भविष्य में सोच के मुताबिक बेहतर नहीं कर पाते। इसलिए इंजीनियरिंग को करियर चुनते वक्त तीन बातों का ख्याल रखना चाहिए। सबसे पहले तो फिजिक्स और मैथ्स में पकड़ होना भी बहुत जरूरी है। इसके बाद अपना इंट्रेस्ट, लॉजिकल थिंकिंग और डिजाइन, इन तीनों फैक्टर्स को जांचें-परखें।

12वीं के बाद के कोर्सेज में सबसे ज्यादा डिमांड इंजिनियरिंग की होती है। दिमाग में कहीं न कहीं यह कंफ्यूजन भी जरूर होती है कि इंजिनियरिंग में कौन सा ट्रेड चुना जाए। किस ट्रेड से इंजिनियरिंग करने पर सरकारी विभाग में ज्यादा अवसर मिल सकते हैं या कौन सा ट्रेड आगे निजी क्षेत्र में ज्यादा सैलरी दिलाएगा !

Advertisement

आइए जानते है।

कंप्यूटर साइंस व इंजीनियरिंग / आईटी

Advertisement

अगर आप हाई पैकेज और बाहर जॉब करना चाहते हैं तो इंजिनियरिंग की यह ब्रांच आपके लिए फिट है। औसतन इस ट्रेड से पढ़ाई करने वाले फ्रेंशर्स को कंपनियां 4.5 लाख से 6 लाख तक के पैकेज ऑफर करती हैं।

इलेक्ट्रॉनिक्स ऐंड कम्युनिकेशन इंजिनियरिंग

इस ब्रांच का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप प्राइवेट कंपनी के साथ-साथ पीएसयू जैसे क्चश्वरु, इलेक्ट्रॉनिक कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया आदि के लिए भी एलिजबिल हो जाते हैं। औसतन इस ट्रेड से पढ़ाई करने वाले फ्रेशर्स को कंपनियां 3 लाख से 4.5 लाख तक के पैकेज ऑफर करती हैं। इसे सदाबहार ब्रांच के रूप में जाना जाता है। जानकारों का मानना है कि इस ब्रांच में वेकंसी हमेशा बनी रहती है। इस ब्रांच से भी पीएसयू के रास्ते आपके लिए खुल जाते हैं। बाकी प्राइवेट सेक्टर में तो जॉब है ही। विदेशों में भी इस ब्रांच से पढ़े लोगों की हमेशा डिमांड रहती है।

मकैनिकल इंजीनियरिंग

यह इंजीनियरिंग की सबसे पुरानी ब्रांचों में से एक है लेकिन पुराने होने के बाद भी इस ब्रांच के क्रेज में कोई कमी नहीं है, क्योंकि इस ट्रेड के लोगों की खपत वाले सेक्टर्स में आज भी अच्छी-खासी वेकंसी निकलती हैं। इस ट्रेड से पढ़ाई करने वाले फ्रेशर्स को कंपनियां औसतन 1.5 लाख से 3.15 लाख तक के पैकेज ऑफर करती हैं।

सिविल इंजीनियरिंग / इंवायरनमेंटल इंजिनियरिंग

चूंकि आज हर तरफ विकास की बात हो रही है और विकास का सीधा जुड़ाव इंफ्राइस्ट्रक्चर से है। इसलिए आज के समय में इस ब्रांच की वैल्यू काफी बढ़ गई है। इस ब्रांच की खास बात यह है कि यह प्राइवेट के साथ-साथ सरकारी क्षेत्र में भी बड़े स्तर पर दखल रखता है।

Related Articles