इंदौर:आक्रोश रैली में जुटे लाखों लोग

By AV NEWS

इंदौर: शहर में बुधवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नेतृत्व में बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रही घटनाओं के विरोध में एक विशाल आक्रोश रैली निकाली गई।

रैली सुबह करीब 10 बजे लालबाग परिसर से शुरू हुई, जहां हिंदू समाज के लोग, संघ के स्वयंसेवक, बीजेपी कार्यकर्ता, व्यापारी संगठनों के सदस्य और अन्य सामाजिक संगठन एकत्र हुए। रैली में साधु-संतों की भी बड़ी संख्या में उपस्थिति रही।

संघ के अनुसार, इस रैली में करीब ढाई लाख से अधिक लोग शामिल हुए। शहर के सभी प्रमुख बाजारों ने इस विरोध प्रदर्शन के समर्थन में आधे दिन के लिए अपने प्रतिष्ठान बंद रखे।

प्रदर्शनकारियों ने लालबाग परिसर से कलेक्ट्रेट कार्यालय तक मार्च किया और वहां पहुंचकर कलेक्टर आशीष सिंह को राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रही हिंसा की घटनाओं की निंदा करते हुए केंद्र सरकार से इस मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उठाने की मांग की गई।

Share This Article