Advertisement

इंदौर:हादसे में डूबे छात्रों के शवो को निकाला

 इंदौर:रविवार रात पिकनिक मनाने गए छात्रों की डूबने से मौत हो गई थी। सोमवार सुबह एसडीआरएफ द्वारा छात्रों का रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया,जहां सुबह 9:00 बजे करीब पहले छात्र हसन का शव को निकाल लिया गया । 1 घंटे बाद नाजिम के शव भी को भी निकाला गया ।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

रविवार को लेकिन अंधेरा ज्यादा होने के कारण टीम ने शव ढूंढने क कार्य नहीं किया गया था।डीएसपी अजय वाजपेयी के अनुसार सोमवार सुबह से पुलिस प्रसाशन और एसडीआरएफ की टीम द्वारा शवो को खोजने का कार्य शुरूकर डूबने वाले दोनों छात्रों के लड़के का शव पानी से बाहर निकाल लिए गए है ।

पुलिस के अनुसार राजेंद्र नगर क्षेत्र के रहने वाले 6 लड़के तालिब ,अमान ,उसके चचेरे भाई सहित हसनान और नाजिम रविवार पिकनिक मनाने गए थे । दोपहर में सभी लड़के मोहाली के जंगल में घूमने गए और कुंड में उतरने के लिए 600 फीट गहरी पहाड़ी के नीचे पहुंच गए । सभी लड़के कुंड के पास ही पिकनिक मना रहे थे।

Advertisement

Related Articles