इंदौर : एमवाय में वार्ड बाय ने किया बीमार महिला से दुष्कर्म

अस्पताल प्रबंधन पर लगाया 2 दिन बंधक बनाने का आरोप
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इंदौर। एमवाय अस्पताल में एक बीमार महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। एक वार्ड बाय ने ही महिला के साथ दुष्कर्म किया है। महिला का आरोप है कि घटना के बाद अस्पताल प्रबंधन ने उसे प्राइवेट रूम में बंधक बना दिया था। बाद में एंबुलेंस से घर भिजवा दिया । महिला ने दुष्कर्मी वार्ड बॉय को फांसी की मांग की है ।

एम वाय अस्पताल में पिछले दिनों एक महिला को भर्ती किया गया था वह धार जिले की रहने वाली है । महिला ने बताया कि उसे एनिमा लगाने के बहाने वार्ड बॉय बाथरूम में ले गया और हरकत की । महिला के शोर मचाने पर वार्ड बॉय भाग निकला । इसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने महिला को प्राइवेट वार्ड में भर्ती करवा दिया।
महिला अपने बच्चे के साथ वहीं पर रही । महिला का आरोप है कि 2 दिन तक उसे कमरे से भी नहीं निकलने दिया गया। इसके बाद अस्पताल के पीछे के हिस्से से एंबुलेंस की मदद से उसके घर पहुंचा दिया गया। महिला ने बताया कि थाने से एक महिला थानेदार भी उसके बयान लेने के लिए आई थी । लेकिन अस्पताल प्रबंधन और सभी का रवैया उसे डराने वाला रहा है । इधर महिला अब वार्ड बाय पर प्रकरण दर्ज करवाने और उसे फांसी की मांग देने की बात कह रही है। इस मामले में एमवाय अस्पताल के अधीक्षक डॉ ठाकुर से बात करने की कोशिश की गई लेकिन बात नहीं हो पाई।









