इंदौर एयरपोर्ट रैकिंग में TOP-10 से बाहर

By AV NEWS

स्वच्छता में नंबर 1 इंदौर का एयरपोर्ट ने सर्विस क्वालिटी और मेंटनेंस में बड़ी चूक कर दी है। इसका खामियाजा यह हुआ कि देश में वह टॉप-10 से भी बाहर हो गया है। इंदौर इस सर्वे में शामिल होने वाला मध्य प्रदेश का इकलौता एयरपोर्ट था।

2024 की पहले तिमाही में उसे 12वें नंबर पर रखा है। पिछले साल इंदौर एयरपोर्ट 1 नंबर पर आया था। जिन 31 बिंदुओं पर सर्वे हुआ, उसमें लगभग सभी में एयरपोर्ट की नंबरिंग गिरी है। गोवा का एयरपोर्ट 1 नंबर पर आया है। सर्वे रिपोर्ट हर तिमाही में जारी होती है जिसे जिसे एएसक्यू कहा जाता है। यानी एयरपोर्ट सर्विस क्वालिटी। इसी में इंदौर बुरी तरह पिछड़ रहा है।

बता दें कि 14 एयरपोर्ट की लिस्ट जारी हुई है, जिसमें इंदौर का 12वां नंबर रहा है। एयरपोर्ट अथॉरटी ऑफ इंडिया द्वारा रविवार रात जारी रिपोर्ट से पता चला है कि इंदौर देश का एकमात्र ऐसा रैंकिंग वाला एयरपोर्ट है, जिसके सभी 31 बिंदुओं पर अंक घटे हैं। यही नहीं, सबसे ज्यादा रैटिंग में 0.17 अंकों की गिरावट भी देश में इंदौर की आई है।

Share This Article