इंदौर-काशी के लिए डायरेक्ट Flight शुरू

जानिए उड़ान का शेड्यूल और किराया

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इंदौर से वाराणसी के बीच सीधी उड़ानों का आरंभ आज से हो रहा है, जो कि हवाई यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है। दरअसल इस नई सेवा के आरंभ होने से, धार्मिक और पर्यटन स्थलों के बीच कनेक्शन और मजबूत हो जाएगा, इससे यात्रियों को और अधिक सुविधाएं प्राप्त होंगी। दरअसल अब इसकी मदद से इंदौर से वाराणसी जानें वाले यात्रियों के लिए महाकाल और काशी विश्वनाथ के दर्शन करने में आसानी मिलेगी

इंदौर एयरपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार सप्ताह के सातों दिन इंडिगो द्वारा इस फ्लाइट का संचालन किया जाएगा। पहले भी इंडिगो इंदौर-वाराणसी के लिए सीधी उड़ान का संचालन करती थी लेकिन कोरोना काल के दौरान यह फ्लाइट बंद हो गई थी। अब यात्रियों की मांग को देखते हुए कंपनी ने इसे दोबारा शुरू करने का फैसला किया है।

टाइम और किराए की जानकारी

इंदौर से फ्लाइट सप्ताह में छह दिन (बुधवार को छोड़कर) सुबह 8.25 बजे रवाना होकर सुबह 10.40 बजे वाराणसी पहुंचेगी।

प्रत्येक बुधवार को यह सुबह 11.55 बजे रवाना होकर दोपहर 2.10 बजे वाराणसी पहुंचेगी।

वाराणसी से सातों दिन यह फ्लाइट रात 8.05 बजे रवाना होकर रात 10.15 बजे इंदौर पहुंचेगी।

इंदौर से जाने में 2 घंटे 15 मिनट और लौटने में 2 घंटे 10 मिनट लगेंगे।

ट्रेवल एजेंट्स के मुताबिक 31 मार्च यानी पहले दिन का इंदौर से वाराणसी की फ्लाइट का किराया करीब 8 हजार रुपए है। 10 अप्रैल तक किराया लगभग ऐसा ही है, वहीं 10 से 15 अप्रैल के बीच भी किराया साढ़े 6 से 7 हजार के बीच ही है।

Related Articles

close