इंदौर :डकैत गैंग वारदात से पहले धराई

By AV NEWS

उज्जैन जिले का बदमाश भी पकडाया

इंदौर — हीरानगर पुलिस की सक्रियता से एक डकैती की वारदात होते होते बच गई । दरअसल बदमाश एक गार्डन के पीछे बैठकर वारदात की योजना बना रहे थे। उसी दौरान पुलिस को खबर लगी तो घेराबंदी कर बदमाशों को पकड़ा । उनके कब्जे से कट्टे छुरी चाकू तलवार और धारदार हथियार मिले हैं। हीरानगर पुलिस के अनुसार पकड़े गए बदमाशों के नाम विशाल उर्फ विशु पिता बहादुर सिंह निवासी कबीट खेड़ी, राहुल प्रजापत पिता मोहन लाल निवासी रूपा खेड़ी तहसील नागदा जिला उज्जैन , रोहित उर्फ गटका पिता संतोष कहार निवासी कबीच खेड़ी मैन रोड इंदौर, राहुल पिता राजू पडाले निवासी विजयनगर और हर्ष उर्फ सोनू पिता गणपत चौधरी निवासी निरंजनपुर खालसा चौक है।

दरअसल अधिकारियों को सूचना मिली थी कि कनकेश्वरी मैदान मंगल परिसर गार्डन के पीछे कुछ संदिग्ध बदमाश बैठे हुए हैं और किसी बड़ी वारदात की फिराक में है । सूचना पर तुरंत पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ा । आरोपी वहां से भागने लगे पुलिस से बचने के चक्कर में वह मैदान में गिरे भी उनको चोटे भी आई है। बदमाशों की तलाशी ली गई तो उनके पास से देशी कट्टा ,जिंदा कारतूस, लोहे का छुरा ,चाकू ,तलवार बेसबॉल के डंडे और एक्टिवा गाड़ी जब्त हुई है । पकड़े गए बदमाशों के पुराने रिकॉर्ड भी है। पुलिस अब उन से अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ कर रही है

Share This Article