इंदौर में पुलिस ने खेली दूसरे दिन होली

By AV NEWS

इंदौर में धुलेंडी पर पुलिस अफसर और जवान सड़कों पर ड्यूटी निभा रहे थे, ताकि कानून व्यवस्था न बिगड़े, लेकिन दूसरे दिन पुलिस विभाग की होली का रंग जमा। डीआरपी लाइन मैदान में बुधवार को दंगा नियंत्रक वाहन वज्र तैनात था,लेकिन उससे प्रदर्शकारियों पर पानी नहीं बरसाया जा रहा था, बल्कि पुलिसवालों को रंग से तरबतर किया जा रहा था।

पुलिस अफसर और जवान फिल्मी गानों पर थिकरते नजर आए। पुलिस कमिश्नर राकेश गुप्ता भी अलग रंग में नजर आए। उन्होंने पहले रंग बरसे,भीगे चुनर वाली गीत सुनाया। फिर साथी पुलिस अफसरों के साथ उन्होंने डांस भी किया।

डीआरपी लाइन में सुबह 9 बजे से ही पुलिस अफसर और जवान एकत्र होने लगे थे। पहले सभी ने एक-दूसरे पर गुलाल लगाकर और गले मिलकर होली की शुभकामनाएं दी,फिर धीरे-धीरे होली का सुरुर चढ़ने लगा। कोई गीत गा रहा था तो कोई ढोलक की थाप पर नाच रहा था।

Share This Article