इंदौर में बीते 24 घंटे में चार सुसाइड

इंदौर में बीते चौबीस घंटे में चार लोगों ने सुसाइड कर लिया।ट्रेंचिंग ग्राउंड में पदस्थ 22 साल के राम पुत्र हीरालाल ने फांसी लगाकर जान दे दी। खुड़ैल पुलिस ने शव जिला अस्पताल भेजा। ​​​​​​​

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

कनाड़िया के गुलमर्ग परिसर में रहने वाले धर्मेश पिता गजानंद 39 साल ने भी फाँसी लगाकर जान दी। वहीं वही दीपक पिता हीरालाल 30 वर्ष निवासी भागीरथपुरा ने भी आत्महत्या कर ली। महालक्ष्मी नगर निवासी सौरभ पिता रामप्रभाव 22 वर्ष ने भी सुसाइड किया है। पुलिस चारों सुसाइड की जांच कर रही है।

Related Articles