कोरोना संक्रमितों की संख्या ने बुधवार को एक बार फिर नया आंकड़ा छुआ। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक कुल 5603 सैंपलों की जांच में 898 नए मरीज मिले और चार की मौत हुई। ठीक होने पर 410 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। फिलहाल जिले में 6563 मरीजों का उपचार किया जा रहा है। अब तक मरने वालों की संख्या 985 पर पहुंच गई है।
कोरोना के बुरे हालात के बीच लोगों को जागरूक करने पहुंचे कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट ने लॉक डाउन के संकेत दिए हैं। उन्होंने की जरूरत पड़ी तो इस पर भी विचार करेंगे। भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव के साथ सिलावट ने राजबाड़ा सहित प्रमुख बाजारों में जन-जागरण अभियान चलाया। लाउडस्पीकर के माध्यम से आमजन को इस महामारी से बचने के उपाय बताए। मास्क भी वितरित किए।