Advertisement

 इंदौर में यात्रियों से भरी बसों से ड्रायवरों को उतारा

हादसों को लेकर नए कानून के विरोध में हड़ताल कर रहे ड्रायवरों के अांदोलन ने उग्र रुप ले लिया। सोमवार को विजयनगर चौराहे पर हड़ताल कर रहे ड्रायवरों ने यात्रियों से भरी बसों को रोका और ड्रायवरों को उतार दिया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

बसों को चौराहेे पर खड़ा करने को कहाा जा रहा था । हंगामा देख यात्री भी बसों से उतरकर एक तरफ खड़े हो गए। जो ड्रायवर बस से नहीं उतर रहे थे, उनके साथ प्रदर्शनकारियों बदसलूकी की और कांच भी फोड़े। इंदौर से भोपाल, महाराष्ट्र व राजस्थान की तरफ जाने वाली बसों के चालकों को भी रोका जा रहा था।

 

बसों के अलावा रिक्शा चालकों को भी रोका जा रहा था। प्रदर्शन की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अफसरों ने प्रदर्शनाकारियों को लाठियां फटकार कर खदेड़ा। पुलिस के सख्त तेवर देख प्रदर्शनकारी चौराहे से भाग गए।

Advertisement

इसके बाद वाहनों की आवाजाही बहाल कराई। विजय नगर चौराहे के अलावा मालवीय नगर चौराहे पर भी ड्रायवरों ने चक्काजाम करने की कोशिश की। शहर में अलग-अलग स्थानों पर दिनभर प्रदर्शन होते रहे। गंगवाल बस स्टैंड चौराहे पर चारों तरफ बसें खड़ी कर चक्काजाम किया गया। जिसे आधे घंटे बाद पुलिस ने खुलवाया।

Advertisement

Related Articles