इंदौर में 15 साल के छात्र की डेंगू से मौत

By AV NEWS 1

इंदौर। इंदौर में डेंगू से 15 साल के छात्र की मौत हो गई। यह प्रदेश की पहली मौत थी। अस्पताल में भर्ती करने के महज 8 से 10 घंटे के भीतर छात्र ने दम तोड़ दिया। अब खुलासा हुआ है कि डेंगू के दौरान ही छात्र के मल्टी ऑर्गेन फैल हो गए थे। इस दौरान ब्लड प्रेशर इतना कम हो गया कि रिकवर ही नहीं हो सका और रिकॉर्ड पर ही दर्ज नहीं हो रहा था।

यह मौत की बड़ी वजह रही। मलेरिया विभाग पहले बताता रहा कि छात्र मंसूरी अंसारी (15) की मौत कार्डियक अरेस्ट से हुई, लेकिन पड़ताल में सामने आया कि छात्र को डेंगू हुआ था, उसी कारण पूरे शरीर में संक्रमण फैल गया और कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया। ब्लड प्रेशर ज्यादा गिरते चला गया। बाद में विभाग ने माना कि डेंगू भी हुआ था। परिवार के अनुसार, 18 अगस्त को देर रात छात्र को प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया था और 19 अगस्त की सुबह मौत हो गई।

Share This Article