मध्य प्रदेश में तेज बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव होने से इंदौर में शुक्रवार को तूफानी बारिश हुई। 24 घंटों में 6.5 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई। यह सीजन की 24 घंटों में हुई सबसे तेज और ज्यादा बारिश है। इसके साथ ही इस सीजन में 26.5 इंच बारिश हो चुकी है।
इस बारिश से अगस्त के 10.5 इंच का कोटा भी पूरा हो गया। साथ ही माह के कोटे से डेढ़ इंच ज्यादा है। तेज बारिश से दिन के तापमान में 5 डिग्री की गिरावट आई है। सुबह से कभी बादल तो कभी धूप निकल रही है। मौसम वैज्ञानिकों ने आज भी तेज बारिश का अनुमान जताया है।