इंदौर में 7 नए संक्रमित,CM शिवराज ने जताई चिंता

By AV NEWS

इंदाैर में एक बार फिर से कोरोना के केस बढ़ने शुरू हो गए हैं। गुरुवार रात 7 नए संक्रमित आने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चिंता जताई। उन्होंने सोशल मीडिया में इस का जिक्र करते हुए लिखा, इंदौर में कोरोना के 7 नए केस सामने आए हैं। उन्होंने प्रशासन को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।

सीएम ने कहा कि इंदौर के नागरिकों से भी अनुरोध करता हूं, अगर हमने जरा सी भी असावधानी रखी, तो परिस्थितियां बदलने में देर नहीं लगेगी, इसलिए सजग रहें और गाइडलाइंस का पालन करते रहें।

बुलेटिन रिपोर्ट के अनुसार, 9 हजार 185 टेस्ट सैंपल में से 7 मरीज संक्रमित पाए गए हैं। वहीं, 9 हजार 164 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। अभी जिले में कुल 35 मरीज संक्रमित हैं। अब तक जिले में 20 लाख 22 हजार 404 मरीजों के टेस्ट किए जा चुके हैं। इनमें से 1 लाख 52 हजार 980 संक्रमित मिले। इनमें से 1 लाख 51 हजार 555 मरीज ठीक होकर घर लौटे, जबकि 1391 की मौत हो गई।

 

Share This Article