Advertisement

इंदौर में PM मोदी का रोड शो

मध्य प्रदेश विधानसभा के चुनाव प्रचार खत्म होने के ठीक एक दिन पहले यानी 14 नवंबर को इंदौर में भाजपा के चुनाव प्रचार की कमान खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संभाली। मंगलवार को मोदी ने इंदौर में 1.4 किलोमीटर छोटा मिनी रोड शो किया। 1.4 किलोमीटर के इस रोड शो को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखा गया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

बता दें कि मप्र विधानसभा की 230 सीटों के लिए एक ही चरण में 17 नवंबर को वोट डाले जाने हैं। 17 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए चुनाव प्रचार 15 नवंबर की शाम 5 बजे थम जाएगा। चुनाव नतीजे 3 दिसंबर को आने हैं। मप्र चुनाव के लिए प्रचार अंतिम चरण में पहुंचा तो सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंदौर में खुली जीप में सवार हो कर रोड शो किया। उन्होंने पूरे रूट के दौरान हाथ हिलाकर जनता का अभिवादन किया। सड़क के दोनों तरफ खड़े लोगों ने पीएम मोदी पर फूल बरसाकर उनका स्वागत किया। रोड शो बड़ा गणपति मंदिर से शुरू होकर राजवाड़ा तक चला।

Advertisement

Advertisement

Related Articles