इंदौर रोड की फर्नीचर दुकान और घर में चोरी

बदमाश पाइप के सहारे दुकान तक पहुंचा
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
चोरी के बाद दुकान के अंदर ही सिगरेट भी पी
उज्जैन।इंदौर रोड महावीर नगर स्थित फर्नीचर दुकान में बदमाश चौथी मंजिल से पाइप के सहारे पहुंचा और चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर ने दुकान के बाद घर में घुसकर भी चोरी की। सुबह नींद खुलने पर दुकान मालिक को इसकी जानकारी लगी जिसकी सूचना माधव नगर पुलिस को दी गई।
तपेश जैन पिता जवरीलाल निवासी महावीर नगर इंदौर रोड की घर से लगी पारस फर्नीचर के नाम से दुकान है। तपेश जैन ने बताया कि तबियत खराब होने से बाहर गया था। रात 9 बजे बेटे हर्षल व स्टॉफ के कर्मचारियों ने दुकान बंद की थी। सुबह नींद से जागे तो देखा घर के बेडरूम का सामान बिखरा था।
उसमें रखे 50 हजार रुपये भी नहीं थे। फिर दुकान चैक की तो चौथी मंजिल पर लगा पतरा उचका था। दुकान के काउंटर के गल्ले में रखी चिल्लर नहीं थी। काउंटर के पीछे रखी अलमारी का लॉकर खोलकर चोर ने उसमें रखे 70 हजार रुपये चुराये। ऑफिस से लेपटॉप और एक मोबाइल भी चोरी किया। जिसकी सूचना पुलिस को दी।
किचन के रास्ते पहुंचा घर में…
दुकान से ही घर में जाने का रास्ता है। बदमाश पाइप के सहारे किचन की खिड़की खोलकर घर में घुसा। तपेश जैन दूसरे कमरे में सोये थे। चोर पहली मंजिल के बेडरूम में गया और अलमारी खोलकर रुपये चोरी किये। हर्षल ने बताया कि रात वह स्वयं रात 3 बजे तक जाग रहे थे। सीसीटीवी कैमरे में बदमाश सुबह 4.22 बजे दुकान में चोरी करते नजर आ रहा है।
सीसीटीवी में दिखा बदमाश
सीसीटीवी कैमरे में एक बदमाश चोरी करते नजर आया। चोर ने अलमारी का लॉकर दूसरी चाबी से खोला। चोरी करने के बाद सिगरेट भी पी। फिर घर की तरफ गया।
पांच साल पहले भी हुई थी चोरी- पारस फर्नीचर की दुकान में दूसरी बार चोरी की वारदात हुई है। इसके पहले वर्ष 2017 में भी बदमाशों ने दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।