इंदौर : विधायक की गाड़ी का कांच फोड़ा

एक नंबर विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजय शुक्ला रोज अपना वाहन बाणगंगा के एक परिसर में पार्क करते थे। कार में लैपटाॅप रखा हुआ था। उसके कांच भी बंद थे। किसी ने रात को कार के शीशे तोड़कर लैैपटॅाप चुरा लिया। विधायक के ड्रायवर मोहम्मद खान ने बाणगंगा थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
विधायक संजय शुक्ला ने क्षेत्र में कुछ दिनों पहले पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा कराई थी। इस दौरान कई बार मिश्रा ने भी इस कार का उपयोग किया।
कथा के अलावा शुुक्ला भारत जोड़ो यात्रा में भी शामिल रहे बाणगंगा क्षेेत्र में यात्रा को लेकर तैयारियां की थी। तब उनके समर्थकों का निगमकर्मियों से बैनर हटाने को लेकर विवाद भी हुआ था। विधायक के स्टॅाफ नेे बताया कि लैपटॅाप में महत्वपूर्ण डेेटा नहीं था। जहां वाहन पार्क किया गया था। उसके अासपास सुरक्षा दीवार भी है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
आसपास लगे कैमरों से फुटेज भी खंगाले जा रहे है, ताकि चोर का सुराग मिल सके। अपसरों को आशंका है कि किसी बदमाश परिचित हो सकते है, तभी परिसर में आकर वारदात को अंजाम दे दिया। पुलिस ने परिसर में काम करने और रहने वाले लोगों से भी पूछताछ की है।